3 दिन तक बंद रहेगी बिजली, झेलनी पड़ेगी मुश्किल…

0
56

पावरकॉम ईस्ट डिवीजन के एक्सियन जसपाल सिंह ने बताया कि गर्मियों में बिजली कटौती से राहत देने और बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए पावरकॉम द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत बबरीक चौक उप स्टेशन, लेदर कॉम्प्लेक्स उप स्टेशन और अर्बन स्टेट उप स्टेशन का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

इसी क्रम में 66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 सब-स्टेशन में लगे 20 एम.वी.ए. ट्रांसफार्मर को 31.5 एम.वी.ए. की क्षमता से अपग्रेड किया जा रहा है, जिसका बेहद लाभ मिलेग। इंजी. जसपाल ने बताया कि विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में ओवरलोड बिजली आपूर्ति की समस्या को समाप्त करने के लिए यह ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। यह कार्य तीन दिनों तक चलेगा जिसके चलते 3 दिन बिजली बंद रहेगी।

एक्सियन जसपाल सिंह ने बताया कि इसके चलते बिजली का लोड अन्य फीडरों पर डाला जाएगा। यह कार्य 1 से 3 मार्च तक पूरा किया जाना है। इसके चलते कैटागरी-2 के 11 के.वी. सीड कॉरपोरेशन, रायपुर रोड, बसंत, के.सी. फीडर और मोखे फीडर (ए.पी.) दिन के समय बंद रहेंगे, जबकि रात में इन फीडरों की आपूर्ति बहाल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here