हरियाणा के मेधावी विद्यार्थियों की राह में अब गरीबी रोड़ा नहीं बनेगी। ऐसे बच्चों के सिर पर सरकार का हाथ होगा। उनकी एजुकेशन का प्रबंध सरकार करेगी। इसमें मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ गिरवी व गारंटी बिना लोन की सुविधा भी होगी। शिक्षा में सुधार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने व गरीब विद्यार्थियों की मदद से जुड़ी योजनाओं का नायब सरकार का विजन शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में स्पष्ट किया।

विद्यार्थियों की हॉयर एजुकेशन से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी और इनके लिए फंड का खुलासा 17 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए जाने वाले बजट में होगा। प्रदेश के सभी सरकरी व सरकारी सहायता प्राप्त (एडिड) कॉलेजों में स्नातक स्तर पर छात्राओं की ट्यूशन फीस माफ रहेगी। स्नातकोत्तर करने वाली बेटियां भी मुफ्त पढ़ाई करेंगी। इस योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है।
हरियाणा, देश का पहला राज्य हैं, जहां सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जा रहा है। इस नीति के तहत प्रदेश में कई तरह के बदलाव किए हैं। शिक्षा के बजट में इस बार बढ़ोतरी भी संभव है। प्रदेश के 1500 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का सैद्धांतिक तौर पर फैसला भी सरकार कर चुकी है। स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर मुख्य फोकस रहेगा। मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई देश के किसी भी सरकारी संस्थान से करने वाले गरीब विद्यार्थियों का खर्चा भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।


