NATIONAL : 5 माह की गर्भवती प्रेमिका को छोड़ दूसरी लड़की से रचा रहा था शादी, मंडप से दूल्हा गिरफ्तार

0
116

बलरामपुर जिले के कुसमी में पुलिस ने एक युवक को शादी के दौरान मंडप से गिरफ्तार किया है. यहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका से कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. इससे वह गर्भवती हो गई थी. फिलहाल वह 5 माह की गर्भवती है. ये जानकर भी वह गर्भवती प्रेमिका को छोडक़र दूसरी लड़की से विवाह रचाने की तैयारी में लगा था.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी में पुलिस ने एक युवक को शादी के दौरान मंडप से गिरफ्तार किया है. यहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर प्रेमिका से कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे. इससे वह गर्भवती हो गई थी. फिलहाल वह 5 माह की गर्भवती है. युवक को यह बात पता थी. इसके बावजूद वह गर्भवती प्रेमिका को छोडक़र दूसरी लड़की से विवाह रचाने की तैयारी में लगा था. इसकी रिपोर्ट प्रेमिका ने थाने में दर्ज कराई. इस पर बलरामपुर जिले की कोरंधा पुलिस आरोपी को मंडप से गिरफ्तार कर ले गई और जेल भेज दिया.

युवती व आरोपी के बीच पिछले 7-8 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक ने युवती से शादी करने का झूठा वादा कर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इससे पीड़िता पांच माह से गर्भवती भी है. आरोपी युवक को पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी होने के बावजूद वह किसी अन्य लड़की से रिश्ता तय कर शादी करने की तैयारी में था. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता द्वारा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई.

युवती की रिपोर्ट पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव में जाकर मंडप से ही उठाकर थाना ले आई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 64(2)(एम) व 69 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. पीड़िता द्वारा घटना के संबंध में थाना कोरंधा में लिखित आवेदन प्रस्तुत करने पर अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 64(2)(m), 69 BNS पंजीबद्ध कर आरोपी विकेश निवासी ग्राम रामनगर थाना कुसमी को 27 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here