गोलियों से भून डाला दूल्हा, शिव सेना नेता की भी बेरहमी से ह+त्या

0
55

मोगा जिला अलग-अलग स्थानों पर हुई फायरिंग से दहल उठा, जहां शिव सेना नेता का बेरहमी से गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। इस दौरान नजदीक खड़े एक बच्चे के भी गोली लग गई और एक और जगह सैलून मालिक की शादी से 4 दिन पहले गोलियां मारी गई, जो इस समय अस्पताल में उपचाराधीन है।

जानकारी के मुताबिक गत रात मोगा के बगियाणा बस्ती में 3 नौजवान मोटरसाइकिल पर एक सैलून में आए और कटिंग करवाने की बात कही। जब सैलून का मालिक उठकर आया तो उन्होंने उस पर गोलियां चला दी। उसे घायल अवस्था में मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार उसका 4 दिन बाद ही विवाह था। इस घटना के कुछ देर बाद शिव सेना नेता को गोलियां मारे जाने की जानकारी सामने आई। शिव सेना के जिला प्रधान मंगत राय मंगा डेयरी से दूध लेने गया था। उसके ऊपर 3 नौजवानों द्वारा गोलियों से हमला किया गया । मंगत राय मंगा द्वारा जान बचाने के लिए भागने की कोशिश गई तो इस दौरान वहां खड़े एक बच्चे की भी गोली लग गई। शिव सेना नेता मंगत राम की मौत हो गई।

इस संबंध में डी.एस.पी रविंदर सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोगा के बगियाना बस्ती और स्टेडियम रोड पर 3 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार पहले एक सैलून में कटिंग के बहाने आए और सैलून के मालिक पर गोली चला दी। दूसरी तरफ, मंगत रॉय मंगा, जो कि शिव सेना शिंदे के अध्यक्ष बताए जा रहे हैं, ने भी उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगत रॉय को मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here