गिरिडीह में दिखा तेज रफ्तार का कहर, बाइक और स्कॉर्पियो में हुई जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत

0
84

झारखंड के गिरिडीह (Giridih) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया है जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari

मौके पर 6 लोगों की मौत

मामला जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 लोग अपने किसी साथी को पारसनाथ स्टेशन ट्रेन चढ़ाकर वापस छछंदो लौट रहे थे जबकि स्कार्पियो सवार 4 लोग गिरिडीह से इसरी की ओर आ रहे थे। इस दौरान स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के क्रम में पहले बाइक से जा टकराई इसके बाद पेड़ में टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बाइक पर सवार दोनों लोगों की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

कहा जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो सवार लोगों के शवों को निकालने के लिए पुलिस ने कटर का इस्तेमाल कर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों पहचान में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here