हाथों की मेहंदी अभी सूखी नहीं, शादी के 6 दिन बाद ही इस हाल में मिली विवाहिता

0
45

होडल शहर में एक नव विवाहित महिला के हाथों की मेहंदी अभी नहीं सूखी थी कि शादी के 6 दिन बाद ही उसका शव आज सुबह फंदे से लटका मिला। होडल अंदुआ पट्टी निवासी होशियार सिंह के पुत्र हरीश की शादी 1 मार्च को गांव मिडकोला निवासी महेंद्र की पुत्री सपना से हुई थी।

सपना एक बार अपने पीहर भी गई थी। पीहर से वापस आकर आज सुबह उसका शव ससुराल में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना ससुराल वालों द्वारा उसके पिहर में देने पर घर वाले भी सकते में आ गए। सपना के पिता महेंद्र द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके सपना के शव का पलवल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। डीएसपी होडल कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here