उत्तर प्रदेश की मऊ जिला जेल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिला जेल में हाल ही में स्वास्थ्य जांच के दौरान 5 कैदी HIV संक्रमित पाए गए। जेल अधीक्षक राजेश कुमार के मुताबिक, ये मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं। जेल में पहले से ही 9 अन्य कैदी HIV संक्रमित हैं। इस समय बाकी सभी कैदियों की जांच की जा रही है। संक्रमित कैदियों को विशेष डाइट और दवाओं की व्यवस्था की गई है।

मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी हैं बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिला जेल के फार्मासिस्ट अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ संक्रमित कैदियों ने बलिया के ददरी मेले में अपनी पीठ और हाथ पर टैटू बनवाए थे। संभावना जताई जा रही है कि यह संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से हुआ है। जेल अधिकारियों के अनुसार, मऊ जेल में कुल 1,095 कैदी बंद हैं।
क्या टैटू बनवाने से होता है HIV संक्रमण का खतरा?
बताया जाता है कि हां, टैटू बनवाने से HIV संक्रमण का खतरा हो सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब टैटू बनाने में इस्तेमाल की गई सुई या उपकरण संक्रमित हों। यदि टैटू बनाने के दौरान इस्तेमाल की गई सुई, स्याही, या अन्य उपकरण पहले किसी HIV संक्रमित व्यक्ति पर इस्तेमाल किए गए हों और उन्हें ठीक से सैनिटाइज (sterilize) नहीं किया गया हो, तो वायरस फैल सकता है।
आपको बता दें कि यदि आप किसी अनजान जगह या मेले में बिना सुरक्षा उपायों के टैटू बनवाते हैं, तो HIV, हेपेटाइटिस B और C जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं इस घटना से यह संदेश भी मिलता है कि टैटू बनवाने से पहले स्वास्थ्य और सुरक्षा के सभी उपायों को सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।


