‘कुंभ बेकार हो गया, देश के लोग अपमानित होकर गए’, बाहुबली सांसद पप्पू यादव का महाकुंभ को लेकर विवादित बयान

0
41

 गाजीपुर में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने महाकुंभ आयोजन को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन पूरी तरह से बेकार हो गया है और देश के लोग अपमानित होकर वापस लौटे हैं। पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी केवल कुंभ में आने वाले लोगों की संख्या का बखान कर रहे हैं, लेकिन कुंभ के दौरान हुई मौतों की संख्या को छिपाया जा रहा है। उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा कि बाबा लोगों को कुंभ में नहीं आना चाहिए क्योंकि कुंभ गरीब लोगों के लिए है, जिनका आस्था पर भरोसा है।

‘चुनाव तक बीजेपी नीतीश कुमार को अंडे की तरह संभालकर रखेगी’
राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी और नीतीश कुमार के गठबंधन पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि चुनाव तक बीजेपी नीतीश कुमार को अंडे की तरह संभालकर रखेगी, लेकिन चुनाव के बाद उन्हें तोड़कर सब खत्म कर देगी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, सीबीआई, चुनाव आयोग और अडानी के बिना बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती।

MP/MLA कोर्ट में पेश होने आए थे बाहुबली सांसद 
गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट में शनिवार को बिहार के पूर्णिया के बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पेश हुए। कोर्ट से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कोर्ट में दोबारा की गई अपील को आज खारिज कर दिया गया है। मालूम कि साल 2023 में इसी मामले में सीजेएम कोर्ट द्वारा पप्पू यादव को बरी किया जा चुका है।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नीतीश और नायडू की बैसाखी के सहारे है। नीतीश नीतीश कुमार और बीजेपी का बेमौसम शादी है। दोनों की विचारधारा कभी नहीं मिलती। आप देखना चुनाव तक यह नीतीश कुमार को पालेंगे और चुनाव बाद निपटा देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here