गंगा में बढ़ गई डॉल्फिन की आबादी, इस राज्य में सबसे ज्यादा, सामने आई संख्या

0
199

भारत की नदियों में कुल 6,327 डॉल्फिन पायी गई हैं। यह खुलासा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की सातवीं बैठक में जारी की गई देश की पहली नदी डॉल्फिन संख्या अनुमान रिपोर्ट में हुआ है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के जूनागढ़ जिले के सासण में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की, जो विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर आयोजित की गई।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘डॉल्फिन की संख्या की गणना करने के लिए आठ राज्यों की 28 नदियों का सर्वेक्षण किया गया। इसके तहत 8,500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में अध्ययन किया गया और इसपर 3,150 मानव दिवस व्यय किए गए। डॉल्फिन की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई, उसके बाद बिहार, पश्चिम बंगाल और असम का स्थान रहा।”

विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय आबादी और ग्रामीणों की भागीदारी के साथ डॉल्फिन संरक्षण पर जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए डॉल्फिन निवास क्षेत्रों में भ्रमण आयोजित करने की भी सलाह दी।

वन्यजीव संरक्षण पर सरकार को सलाह देने वाली वैधानिक संस्था एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। प्रधानमंत्री एनबीडब्ल्यूएल के पदेन अध्यक्ष हैं तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here