रेलवे का सख्त फैसला! Chandigarh के Platform पर लग गई ये रोक…

0
60

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे विभाग ने कड़ा फैसला लेते हुए प्लेटफार्म पर अब यात्रियों के परिजनों को जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। यह आदेश फिलहाल ट्रायल बेस पर वल्र्ड क्लास और अमृत भारत स्कीम के तहत बनाए गए रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि प्लेटफार्म पर जाने के लिए टिकट पर क्यू आर. कोड दिया जाएगा, जिसके तहत प्लेटफार्म का गेट खुलेगा। इसे लेकर रेलवे विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है, जिसे पूरा होने के बाद लागू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार पहले चरण में अंबाला मंडल के मोहाली, चंडीगढ़, और अंबाला रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। इन रेलवे स्टेशनों पर बूम बैरियर लगाया जाएगा, जो कि सिर्फ क्यू,आर. कोड के माध्यम से ही खुलेगा, जिसके बाद यात्री प्लेटफार्म पर जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जिन रेलवे स्टेशन पर फुटफॉल 15 हजार से अधिक रहेगा, उन पर ही यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसे बाद धीरे-धीरे सभी स्टेशनों पर यह सुविधा लागू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here