बारिश ने बरपाया कहर, गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

0
49

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उधमपुर जिले में एक गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बसंतगढ़ तहसील के चकाल गांव के निवासी कृष्ण चंद पुत्र इंद्रू का कच्चा मकान बीते दिनों चल रही भारी बारिशों को झेल न सका।

जानकारी के अनुसार वीरवार से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण कृष्ण के घर की एक तरफ की छत गिर गई। यह छत पूरी तरह से टपक रही है। इस घटना के बाद परिवार खाना भी नहीं बना पा रहा है और ना ही रात को सो पा रहा है। परिवार के लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं बारिश के कारण किसी और जगह से भी घर की छत ना गिर जाए।

यह गरीब परिवार मिनिस्टर ऑफ स्टेट डॉ. जितेंद्र सिंह से, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से, भाजपा के विधायक सुनील भारद्वाज से, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश सरकार से और जिला उदयपुर एडमिनिस्ट्रेशन से गुहार लगा रहा है कि संभव हो सके तो उनकी मदद ज़रूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here