Katra से रवाना हुई पवित्र छड़ी यात्रा, ढोल नगाड़ों के साथ कई किलोमीटर पैदल चलेंगे श्रद्धालु

0
56

त्रिकूट पर्वत पर मां वैष्णो देवी पिंडी रूप में विराजमान है। जहां पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु नमन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा त्रिकूट पर्वत की परिक्रमा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत शनिवार को भी त्रिकूट परिक्रमा के लिए कटड़ा से दल रवाना हुआ। जिसमें स्थानीय निवासियों सहित लोकसभा सदस्य जुगल किशोर सहित रियासी व कटड़ा विधायकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

शनिवार को वैष्णो देवी त्रिकुटा पर्वत परिक्रमा छड़ी यात्रा कटड़ा के प्रसिद्ध भूमिका मन्दिर से रवाना हुई। इस पैदल छड़ी यात्रा के दौरान लोकसभा सदस्य जम्मू जुगल किशोर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परिक्रमा का उद्देश्य भमाग क्षेत्र को बढ़ावा देना है, ताकि जो भी यात्री यहां पर आए और इस परिक्रमा में भाग लेते हुए भमाग क्षेत्र के धार्मिक स्थलों सहित पर्यटन स्थलों से रूबरू हो सके। उन्होंने कहा कि इस परिक्रमा के आयोजन के से भमाग के क्षेत्र में विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here