Jammu Kashmir Assembly Budget Session का दूसरा दिन, माता वैष्णो देवी और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर बोले CM Omar

0
60

जम्मू-कश्मीर विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन आज शुरू हो चुका है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के प्रधानमंत्री उमर अब्दुल्ला, जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है, सभा को सम्बोधित कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार इस दौरान सी.एम. उमर ने दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए रिंग रोड जो है उसके जरिए जम्मू बाईपास होगा। जम्मू में टूरिज्म बढ़ाया जाएगा। इस दौरान जम्मू जू, गंडोला, मुबारकमंडी, हेरिटेज साइट, जम्मू की लेक अपने आप में डेस्टिनेशन है। सरकार इन डेस्टिनेशन को और बढ़िया बनाएगी।

वहीं उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जो भी श्रद्धालु आते हैं उन्हें टूरिज्म के लिए डायवर्ट नहीं कर पा रहे हैं। करीब 1 करोड़ से ज्यादा ये श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करते हैं। अगर इसके 10-15 प्रतिशत ही टूरिज्म के लिए डायवर्ट कर लें चाहे वह पत्नीटॉप हो या भद्रवाह हो या जम्मू शहर हो उनके बारे में लोगों को अभी इतनी जानकारी नहीं है। श्रद्धालु जम्मू में केवल शिवखोड़ी और माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आते हैं लेकिन बाकी मंदिरों में इनकी आमद इतनी नहीं है। इसके लिए सरकार 3 से लेकर 7 दिनों तक एक पैकेज बनाएगी जो श्रद्धालुओं को इन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here