गुड़गांव के गांव भांगरौला में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी का ऐसा हाल किया कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से सेक्टर-8 मानेसर के गांव ढाणा के रहने वाले परमजीत ने पुलिस को बताया कि उसने गांव भांगरौला में एक प्लॉट पर कमरे बनाकर किराए पर दिए हुए हैं। इसके कमरा नंबर 1 को उन्होंने बिहार के रहने वाले दीपक व उसकी पत्नी रेनू को किराए पर करीब 9 महीने पहले दिया था। पिडले दिनों दीपक के मामा का लड़का अंकित भी यहां आया हुआ था। 3 मार्च को जब वह भांगरौला गए तो देखा कि दीपक के कमरे को ताला लगा हुआ है। इसके बाद वह वापस आ गए। 7 मार्च को जब दोबारा यहां गए तो दोपहर के वक्त उन्हें दीपक के कमरे से बदबू आने लगी।


