खुद को बचाने के लिए हरदीप उर्फ जिया आरोपियों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन किसी ने उस पर तरस नहीं खाया। एक बार उसे छोड़ने की बात हुई, लेकिन इस बात से किशोरी खफा हो गई और गाड़ी से बाहर निकल गई। आरोपी वंश भी गाड़ी से बाहर निकला और उसको मनाकर दोबारा गाड़ी में लाया, जिसके बाद जिया की चारों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चारों आल्टो कार में सवार थे और जिया पिछली सीट पर बीच में बैठा हुआ था। कपड़े की बैल्ट को उसके गले में डाला और एक तरफ से उसको मनप्रीत ने खींचा तो दूसरी ओर से वंश ने, वहीं तरणजीत ने जिया पर पैर रखकर दबाव बनाया ताकि वह अपना बचाव करने के लिए हिल न सके। किशोरी ने जिया के हाथों को पकड़ रखा ताकि वह बैल्ट का फंदा ढीला न कर पाए। चारों ने अपना काम तब तक जारी रखा जब तक जिया की सांसें नहीं रुक गईं। जिया को दर्दनाक मौत देने के बाद भी आरोपियों का मन नहीं पसीजा और वह इस हत्याकांड को छिपाने में लग गए। हत्या करने से पहले उन्होंने जिया को पीटते हुए 38 सैकेंड का वीडियो बनाया जोकि गांव के एक युवक को भेज दिया जिससे इस घटनाक्रम का पर्दाफाश हुआ था।

यह था हत्या का कारण
पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी की पहले जिया से दोस्ती थी जिसके बाद उन दोनों में मनमुटाव हो गया और किशोरी की नजदीकी वंश से हो गई। इसको लेकर काफी तनाव रहता था और कुछ पुरानी बातों को लेकर जिया और किशोरी में भी मतभेद रहता था। जिया कुछ पुरानी बातों का जिक्र किया करता था, जिससे किशोरी तंग थी। इसके कारण जिया को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया गया और उसको ठिकाने लगा दिया गया। हत्या करने के बाद किशोरी भागना नहीं चाहती थी और वह कहती रही कि पकड़े तो जाएंगे इससे अच्छा है कि पुलिस के पास खुद ही चले जाएं लेकिन वंश के साथ वह पहले चंडीगढ़ और फिर ऊना आने के बाद मंडी के हणोगी की ओर निकल गई। जहां से उसे वंश के साथ पकड़ा गया।
खेतों में फैंके थे खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त बैल्ट
हत्या के आरोपियों ने चंडीगढ़ जाते हुए जिया के कपड़े और बैल्ट को अजोली में खेतों में फैंक दिया। हत्यारोपी मनप्रीत की खून से सनी हुई कमीज को भी वहीं फैंक दिया। इन कपड़ों को पुलिस दल ने रविवार को वंश को साथ लेकर रिकवर किया। इस दौरान खून से सनी हुई जिया की जैकेट और बनियान खेतों से बरामद की गई, जिससे यह साफ हुआ कि किस कदर आरोपियों ने उसको पहले लहुलुहान किया और उसके बाद उसकी हत्या की। वहीं हत्या में प्रयुक्त बैल्ट भी इन्हीं खेतों से बरामद हुई है जिसका बक्कल टूटा हुआ मिला है।


