बजट से पहले शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, इन शेयरों में हो सकती है जबर्दस्त उछाल

0
179

बजट से ठीक एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स में 740 अंक की बढ़त आई, जो उसे 77,500 के स्तर पर ले गया। वहीं, निफ्टी ने 258 अंक का उछाल लिया और 23,508 तक पहुंचा। इस तेजी का सबसे बड़ा कारण था बजट से पहले आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट, जिसमें देश की जीडीपी ग्रोथ और टैक्स कलेक्शन से जुड़े आंकड़े सामने आए थे।

सरकारी कंपनियों में शानदार रैली

बाजार में खास तौर पर सरकारी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। रेलवे और डिफेंस क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयरों ने एक बड़ा उछाल मारा। उदाहरण के लिए, रेलवे से जुड़ी कंपनियां जैसे Jupitor Wagons, RVNL और Ircon International के शेयरों में 10% से अधिक की तेजी आई। इसके अलावा, डिफेंस सेक्टर की कंपनियां जैसे BEML और Mazgaon Dock भी तेजी में रही। इसके अलावा, एनर्जी सेक्टर की कंपनियों NHPC, Gail और Bhel ने भी अच्छे रिटर्न दिए। इन कंपनियों के बढ़ते शेयर कीमतों ने निवेशकों को खासा फायदा पहुंचाया।

प्रमुख शेयरों में तेजी

बीएसई के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो उनमें से अधिकांश में तेजी देखी गई। एल एंड टी (L&T) के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला, जो 4.37% तक बढ़े। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा बैंकआईसीआईसीआई बैंकबजाज फाइनेंस औरआईटीसी होटल के शेयरों में गिरावट आई, लेकिन बाकी सभी प्रमुख शेयरों में तेजी का रुख रहा एनएसई पर टाटा कंज्यूमर, बेल ट्रेंट और कोल इंडिया जैसे शेयर भी अच्छे लाभ में रहे।

कुल बाजार की स्थिति

कल बाजार में कुल 2,919 शेयरों ने कारोबार किया, जिनमें से 2,130 शेयर तेजी में रहे जबकि 711 शेयर गिरावट में रहे। इसके अलावा, 171 शेयरों ने अपर सर्किट तोड़ते हुए अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इस दिन बीएसई का मार्केट कैप 417 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 424 लाख करोड़ रुपये हो गया, यानी बाजार में कुल 7 लाख करोड़ रुपये की बढ़त हुई।

तेजी का कारण क्या था?

बाजार में आई इस जबर्दस्त तेजी के पीछे कई कारण थे। सबसे पहला कारण था आर्थिक सर्वे, जिसमें सरकार द्वारा जीडीपी ग्रोथ, टैक्‍स कलेक्‍शन और महंगाई को लेकर सकारात्मक आंकड़े जारी किए गए थे। निवेशकों को यह भरोसा हुआ कि सरकार आगामी बजट में उद्योगों के लिए और भी राहत दे सकती है। इसके अलावा, सरकारी पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) के शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी हुई, जिसका असर बाजार पर पड़ा।

कल का क्या हो सकता है रुख?

निवेशक इस उम्मीद में हैं कि आगामी बजट में टैक्स से जुड़ी राहत मिल सकती है, जिससे शेयर बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है। अगर सरकार STT (स्टांप ड्यूटी), LTCG (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) और अन्य टैक्स में राहत देती है तो बाजार में और उछाल आ सकता है। साथ ही, अगर पीएसयू कंपनियों से जुड़े कुछ नए ऐलान किए जाते हैं तो शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here