Alert पर पंजाब के ये जिले, मौसम विभाग ने जारी कर दी नई चेतावनी

0
68

पंजाब के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 17 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 2 दिन तक कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है। हालांकि विभाग द्वारा कोहरे का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

punjab rain alert

विभाग के अनुसार जिला बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, रूपनगर, नवांशहर, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट शामिल है। आपको बता दें कि राज्य में फिलहाल सुबह-शाम को ठंड का जोर जारी रहेगा।

इसके चलते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री रहने की संभावना है। ठंड से भले ही राहत मिली है लेकिन धरती के अंदर की ठंडक पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है, इसके लिए क्रमवार धूप की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार धूप लगने के चलते वातारण में घूल चुकी ठंडक खत्म होने लगेगी जिसके बाद धीरे-धीरे सर्दी में कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here