भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कब किसको किससे प्यार हो जाए और कब किसका रिश्ता टूट जाए कोई नहीं जानता है. ऐसा ही कुछ इन दो सहेलियों के बीच हुआ जो अब सौतन बन चुकी हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्सर सेलेब्स के बीच रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. इस इंडस्ट्री में अक्सर सिचुएशन के अनुसार रिश्तों को बदलते देखा गया है. कुछ ऐसी ही कहानी भोजपुरी इंडस्ट्री की लूलिया और सुपरस्टार एक्ट्रेस अंजना सिंह की है. एक दौर ऐसा था जब निधि झा और अंजना सिंह के बीच गहरी दोस्ती थी, दोनों बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थीं.
उस वक्त अंजना सिंह भोजपुरी एक्टर यश कुमार की पत्नी थीं. लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों की दोस्ती टूट गई और ये सहेलियां सौतन बन गईं. उसके बाद अंजना के फैंस ने निधि को होम ब्रेकअर तक का टैग दे दिया. दरअसल, निधि झा की एंट्री से पहले यश कुमार अपनी वाइफ अंजना और बेटी अदिति को ही अपनी पूरी दुनिया मान करते थे.
लेकिन 2017 में यश कुमार और निधि झा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और वो अपने परिवार से दूर होने लग गए. उसके बाद खबरें आई कि यश ने अंजना सिंह को तलाक देने का फैसला किया है. तलाक के बाद बेटी अदिति की कस्टडी अंजना को मिली.
अंजना अपनी बेटी की परवरिश के लिए खूब मेहनत करती हैं और उसको अच्छा जीवन देने की कोशिश करती हैं. वहीं यश कुमार ने निधि झा संग शादी कर ली और अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. लेकिन अंजना के फैंस को उनका दुख साफ नजर आता है ऐसे में वो निधि को होम ब्रेकर समझते हैं.
अंजना सिंह ने मीडिया के सामने अपने तलाक को लेकर या फिर निधि या यश को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. निधि झा के पति यश कुमार ने 2013 में अंजना सिंह के संग शादी की थी. लेकिन जब अंजना को पता चला कि उनका पति उन्हें धोखा दे रहा है तो उन्होंने तलाक लेना ही ठीक समझा.
2017 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान के सेट पर निधि की मुलाकात यश कुमार से हुई थी. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोनों की लव स्टोरी भी परवान चढ़ी. निधि अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं वो अपने पति के संग प्रोडक्शन हाउस संभाल रही हैं. साथ ही निधि झा अब एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने शिवाय रखा है.


