NATIONAL : शादी के तीन दिन और दहेज में जेवर- AC के लिए टॉर्चर…तंग आकर नई दुल्हन ने की आत्महत्या

0
108

तमिलनाडु के चेन्नई में में दहेज प्रताड़ना के चलते एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. 22 साल की नवविवाहिता ने शादी के तीन दिनों के भीतर पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी.

तमिलनाडु के चेन्नई में दहेज उत्पीड़न के लिए आत्महत्या के मामले ने सनसनी मचा दी है. यहां एक नवविवाहिता ने शादी के तीन दिनों के भीतर पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. कपल की शादी बीते 27 जून को हुई थी. लेकिन विदाई के बाद दुल्हन महज तीन दिन ही अपने ससुराल में रह रही. दहेज प्रताड़ना सहन न कर पाने के कारण 30 जून को उसने नई दुल्हन मायके में आत्महत्या कर ली.


सोमवार की शाम कपल दुल्हन लोकेश्वरी के माता-पिता के घर गए थे. यहां दहेज को लेकर पति से झगड़े के बाद लोकेश्वरी ने बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ली मालूम हुआ कि पति ने लोकेश्वरी से अपने माता-पिता से और ज्वेलरी, एयर कंडीशन और घरेलू सामान मांगने को कहा था. इस बात पर दोनों की बहस हुई और लोकेश्वरी ने अपनी जान दे दी

22 साल की मृतका लोकेश्वरी के पिता गजेंद्रन ने पोन्नेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. आवडी पुलिस ने बताया कि पति को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here