ट्रूडो की विदेश मंत्री को खौफ- कनाडा को तबाह कर रहे ट्रंप ! यूरोप को दी चेतावनी

0
130

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। इस बार मामला केवल कनाडा तक सीमित नहीं है, बल्कि ट्रंप के नीतियों से यूरोप भी प्रभावित हो सकता है।  कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie Joly)  ने  म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन  में यूरोपीय देशों को आगाह करते हुए कहा कि यदि अमेरिका ने कनाडा पर टैरिफ लगाया, तो अगला निशाना यूरोप होगा। ट्रंप प्रशासन को लेकर उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूरोपीय देशों को ट्रंप के टैरिफ डर दिखाया और  कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगा कर बर्बाद कर सकता है तो अगला नंबर यूरोप (Europe) का होगा।

 मेलानी जोली ने ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,  “हम अमेरिका के सबसे करीबी दोस्त और सहयोगी हैं। हमारे बीच 5000 किमी लंबी, सुरक्षित और मजबूत सीमा है। दोनों देश एक-दूसरे पर आर्थिक रूप से निर्भर हैं। लेकिन जब हम 25% टैरिफ की बात सुनते हैं, तो यह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा बन जाता है। इससे कनाडा में हजारों नौकरियों पर संकट आ जाएगा। यह कदम हमारे सबसे अच्छे मित्र और सहयोगी की ओर से उठाया जा रहा है। इसलिए हमें मिलकर काम करने की जरूरत है।”

ट्रंप प्रशासन ने  कनाडा के खिलाफ 25% टैरिफ लगा दिया है, जिससे कनाडाई सरकार खासा परेशान है। इसके अलावा, ट्रंप ने हाल ही में  जी-7 में रूस की वापसी का प्रस्ताव रखा था, जिसका कनाडा ने कड़ा विरोध किया है। कनाडा कr विदेश मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि  रूस को जी-7 में फिर से शामिल करना असंभव है । रूस पहले जी-8 का हिस्सा था लेकिन 2014 में क्रीमिया पर कब्जे  के बाद इसे इस समूह से बाहर कर दिया गया। उस समय  बराक ओबामा प्रशासन  ने यह फैसला लिया था, और अब ट्रंप रूस को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।   ट्रंप ने कहा,  “रूस को बाहर करना एक गलती थी, मैं उन्हें वापस लाना पसंद करूंगा।”  कनाडा इस साल जी-7 की अध्यक्षता कर रहा है और वह इस मामले में सख्त रुख अपना रहा है। मेलानी जोली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,  “हमने रूस को जी-7 में वापस शामिल करने पर कोई चर्चा नहीं की है। लेकिन कनाडा की स्थिति स्पष्ट है – ऐसा कभी नहीं होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here