UTTRAKHAND : दो नाबालिग लड़कियों को कमरे में बंद कर की मारपीट और बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

0
107

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां चार युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को कमरे में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. एक आरोपी पकड़ा गया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में कपकोट इलाके से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चार युवकों ने दो नाबालिग लड़कियों को कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. यही नहीं, आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.मामला बागेश्वर के कपकोट थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया और लक्की कठायत ने दोनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले जाया. वहां उनके साथ मारपीट की, गालियां दीं और मुर्गा बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया. वीडियो में लड़कियां रोती और हाथ जोड़ती नजर आईं.

Punjab के पादरी बाजिंदर सिंह पर छेड़छाड़ का केस, अब वीडियो में महिला और पुरुष को थप्पड़ मारते दिखा
घटना सामने आने के बाद कपकोट पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. रविवार को पुलिस दबिश देने पहुंची, तो तनुज को छोड़कर बाकी तीन आरोपी कार में भाग निकले.

शाम के वक्त मंडलसेरा बाइपास पर पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की एक कार नजर आई. पुलिस ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम को धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस की गाड़ी से टक्कर मारकर भाग निकले.

पुलिस ने पीछा कर कार को मंडलसेरा बाइपास पुल के पास रोक लिया. इस दौरान दो आरोपी फरार हो गए, जबकि कार चला रहा योगेश गड़िया पकड़ा गया. फरार लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष की तलाश जारी है. पुलिस उपाधीक्षक अजय शाह ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here