केलांग-मनाली के बीच अभी बस सेवा शुरू नहीं होगी। अटल टनल के पास सड़क में पानी जमा होने से बस का ट्रायल असफल रहा। केलांग से अटल टनल तक सड़क सही पाई गई लेकिन टनल के पास बर्फ जमने से बस आगे नहीं जा पाई। केलांग-मनाली के बीच बस सेवा का लाभ लेने वालों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। दूसरी ओर वीरवार को केलांग-दारचा के बीच बस ट्रायल सफल रहा। वीरवार काे केलांग-उदयपुर के बीच बस सेवा सुचारू हो गई जबकि दारचा के लिए आज से बस सेवा सुचारू होगी।

केलांग डिपो के इंस्पैक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि अटल टनल से धुंधी के बीच धूप नहीं लगने वाली जगह बर्फ जमने से सड़क स्लीपरी है। बस अटल टनल से आगे नहीं जा पाई जिस कारण ट्रायल असफल रहा। हालात सामान्य होने पर दोबारा ट्रायल किया जाएगा। सड़क की हालत ठीक हुई तो केलांग-मनाली के बीच भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केलांग-उदयपुर के लिए बस सेवा सुचारू हो गई है जबकि शुक्रवार से केलांग-दारचा मार्ग पर बस सेवा शुरू होगी। लाहौल-स्पीति विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि उदयपुर से तिन्दी एवं दारचा के लिए भी हिमाचल पथ परिवहन निगम को बस सेवा आरंभ करने के लिए ट्रायल के निर्देश दिए गए हैं।


