Himachal: मौसम ने बदली करवट, 4 और 5 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार

0
65

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। शनिवार को रोहतांग, पांगी, भरमौर समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ, जबकि शिमला, मनाली और अन्य मैदानी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बदलते मौसम के कारण सुबह और शाम के तापमान में गिरावट आई, जिससे ठंडक बढ़ गई। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादलों की घनी चादर छाई रही, जिससे वातावरण में ठंडक का अहसास बढ़ गया।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 4 और 5 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में दोबारा बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। भरमौर और पांगी की ऊंची पहाड़ियों पर शनिवार को हल्की बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस बारिश से किसानों और बागवानों को राहत मिली है, क्योंकि इससे खेतों की नमी में बढ़ोतरी होगी, जो फसलों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।

कुल्लू और लाहौल जिले की ऊंची चोटियों पर सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी जारी रही। रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, राजा घेपन पीक और सीवी रेंज की पहाड़ियों पर भी ताजा बर्फबारी देखी गई।

प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा। मनाली और शिमला में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here