NATIONAL : हरियाणा के यमुनानगर में बदला मौसम, बारिश से अनाज मंडियों में भीगा गेहूं, क्या बोले किसान?

0
87

हरियाणा के यमुनानगर में तेज आंधी और तूफान के बाद जोरदार बारिश हुई, जिससे मंडियों में पड़ा किसानों का गेहूं पानी-पानी हो गया. जगाधरी की नई अनाज मंडी खुले में पड़ी गेहूं भीग गई और बोरिया भी जलमग्न हो गई. ऐसे में यह प्रशासन के दावों को धोने वाली बारिश थी. तेज आंधी और तूफान के बाद करीब 1 घंटे हुई बारिश से जहां आम लोगों को काफी राहत मिली है, तो दूसरी तरफ उन किसानों की मुसीबत बढ़ गई है, जिनकी फसल अनाज मंडी में पहुंच गई थी या फिर जो फसल कटने वाली थी.

1 घंटे हुई तेज बारिश की वजह से जगाधरी अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा किसानों का पीला सोना पानी-पानी हो गया. आढ़तियों की दुकानों के बाहर रखी गेहूं की बोरियां भी पूरी तरह से भीग गईं. जगाधरी की नई अनाज मंडी में फसल लेकर पहुंचे किसान सतपाल सिंह ने बताया कि मैं खुशनसीब हूं कि जब गेहूं लेकर पहुंचे तो मुझे तिरपाल मिल गई, लेकिन उन किसानों की मुसीबत बढ़ गई है, जिनकी गेहूं खुले आसमान के नीचे सूख रही थी और जो फसल कटने वाली थी.

उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से अब फसल काटने में समय लगेगा, क्योंकि उसे पकाने में भी और इंतजार किसान को करना पड़ेगा. इस बारिश ने यमुनानगर प्रशासन के उन दावों की पोल खोल कर रख दी, जिसमें प्रशासनिक अधिकारी गेहूं खरीद से पहले सभी तैयारियां को मुकम्मल बता रहे थे. हालांकि, यह बेमौसमी बारिश थी. अगर आने वाले दिनों में बारिश और ज्यादा हो गई तो प्रशासन किस तरह की तैयारी करेगा यह तो वक्त ही बताएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here