भारत में WhatsApp ने शुरू किया ये New Feature, अब आपको नहीं पड़ेगी वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत!

0
71

WhatsApp ने भारत में अपने नए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर की शुरुआत कर दी है जिसका ऐलान पिछले साल नवंबर में किया गया था। अब यह फीचर WhatsApp के Android ऐप पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS ऐप पर भी यह फीचर देखने को मिल सकता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आपको वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप वॉयस मैसेज को ट्रांसक्रिप्ट कर सकते हैं जिससे वह मैसेज टेक्स्ट के रूप में आपके सामने आ जाएगा।

PunjabKesari

ट्रांसक्रिप्ट की भाषा

इस फीचर में फिलहाल हिंदी का सपोर्ट नहीं है लेकिन आप हिंदी में रिकॉर्ड किए गए वॉयस नोट्स को ट्रांसक्रिप्ट कर सकते हैं और टेक्स्ट के रूप में देख सकते हैं। इस फीचर में अब तक इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषाओं का सपोर्ट किया गया है। WhatsApp का यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद सहायक साबित हो सकता है क्योंकि अब आप वॉयस मैसेज को सुनने के बजाय पढ़कर कन्वर्सेशन को जारी रख सकते हैं चाहे आप किसी भी स्थान पर हों।

कैसे करें नए फीचर का उपयोग? 

मेटा के अनुसार वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पूरी तरह से डिवाइस पर प्रोसेस होते हैं और WhatsApp के पास इसके ऑडियो या टेक्स्ट का एक्सेस नहीं होता। इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इसे अपने फोन की सेटिंग में सक्षम किया जा सकता है। यहां नीचे इस फीचर को एक्टिवेट करने का तरीका बताया गया है:

PunjabKesari

वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट को कैसे एक्टिव करें?

➤ सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स खोलें।
➤ फिर चैट सेक्शन में जाएं।
➤ यहां पर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें।
➤ अब आपको ट्रांसक्रिप्ट की भाषा सलेक्ट करने के लिए एक लिस्ट मिलेगी। इसमें से एक भाषा चुनें।
➤ इसके बाद सेट अप को क्लिक करें।

यदि आप चाहते हैं कि ट्रांसक्रिप्ट का फीचर हमेशा एक्टिव रहे तो आप सेटिंग्स में जाकर ‘More’ ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और वहां से ट्रांसक्रिप्ट की भाषा बदल सकते हैं।

वॉयस मैसेज ट्रांसक्राइब करने का तरीका

➤ चैट में भेजे गए वॉयस मैसेज पर कुछ सेकेंड के लिए प्रेस करें।

➤ फिर ‘More’ पर क्लिक करें और ‘Transcribe’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
➤ इसके बाद वॉयस नोट में जो कुछ कहा गया है वह टेक्स्ट के रूप में दिखने लगेगा।

अंत में कहा जा सकता है कि WhatsApp का यह फीचर उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद आसान और सुविधाजनक साबित हो सकता है क्योंकि अब आपको वॉयस मैसेज के लिए सार्वजनिक रूप से उसे सुनने की जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here