BIHAR : 2025 के बिहार चुनाव में सबक सिखाएंगे शिक्षक अभ्यर्थी? लाठीचार्ज के बाद फूटा गुस्सा

0
60

बीपीएससी टीआरई-3 के शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए. कई महीनों से वे पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

बिहार में नीतीश सरकार लाखों नौकरी देने का दावा कर रही है. सरकार रोजगार को बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाने की तैयारी में भी है, लेकिन बीपीएससी टीआरई-3 के अभ्यर्थी नाराज हैं. टीआरई-3 के शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार (06 मई, 2025) को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए. उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर टीआरई-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग की. मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बल प्रयोग कर मौके से हटा दिया. हालांकि प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे.

प्रतिबंधित क्षेत्र होने की वजह से अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने से रोका गया था. हालांकि इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए. उन्होंने गर्दनीबाग पहुंचकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. नाराज अभ्यर्थियों ने विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की भी चेतावनी दी.

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि रिजल्ट और नियुक्ति नहीं तो एनडीए को वोट नहीं मिलेगा. प्रदर्शनकारियों में महिला और पुरुष अभ्यर्थी भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि बीपीएससी टीआरई-3 में कक्षा एक से 12 तक के लिए लगभग 66 हजार रिजल्ट जारी किया गया था. 10 से 15 हजार अभ्यर्थियों का दो या तीन जगहों पर रिजल्ट आया है. ऐसे अभ्यर्थी केवल एक स्थान पर जॉइन करेंगे. इसलिए उनकी छोड़ी गई सीटों पर अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए. उसके लिए जरूरी है कि शिक्षा मंत्री सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करें.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर बात रखना चाहते थे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर मौके से खदेड़ दिया. उन्होंने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि नौकरी मांगने पर लाठी मिल रही है. विधानसभा चुनाव में सरकार अंजाम भुगतने को तैयार रहे. रिजल्ट और नौकरी नहीं तो वोट भी नहीं मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार के मुद्दे पर सरकार वादा खिलाफी कर रही है. बता दें कुछ दिन पहले भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here