वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा पर फ्रॉड का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

0
64

 

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर रहीं स्वीटी बूरा पर रोहतक में पति ने फ्रॉड का केस दर्ज कराया है। दीपक ने स्वीटी और उनके परिजनों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी प्रॉपर्टी और कैश हड़पा है। इसकी शिकायत उन्होंने रोहतक के SP को दी थी। इसके बाद पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी खुलकर कुछ नहीं कह रही है। इससे पहले स्वीटी बूरा ने भी हिसार में दीपक के खिलाफ दहेज की मांग करने और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवा रखा है। ृ

दीपक हुड्‌डा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 7 जुलाई 2022 को हमने शादी की। हालांकि 2015 से मैं और स्वीटी बूरा लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। मेरा उनके घर भी आना-जाना था। उसके माता-पिता की शुरू से मेरी प्रॉपर्टी पर नजर थी। उन्होंने कहा कि मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। इन्होंने मुझसे बैंक में कहलवा दिया कि मेरे अकाउंट से जो भी बड़ी पेमेंट हो, वह इनके कहने पर करवा देना। इसके बाद प्लॉट की पेमेंट को पहले स्वीटी बूरा और उसकी मां सुरेश कुमारी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया। फिर वह रकम आगे प्लाट विक्रेता को दी गई। इन्होंने मुझसे झूठ बोलकर 25 लाख नगद ले लिए कि अलग से भी कुछ पैसे देने पड़ेंगे। दीपक ने आगे कहा कि असल में यह सब साजिश थी। प्लाट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर करा दिया गया। उस वक्त स्वीटी बूरा वहां मौजूद तक नहीं थी।

स्वीटी बूरा के पिता ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगेः दीपक हुड्‌डा

दीपक हुड्‌डा ने कहा कि स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र बूरा ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगे। स्वीटी के भाई ने मेरे घर पर रखे 12 लाख रुपए भी ले लिए। जब मैंने एतराज किया तो स्वीटी के माता-पिता ने कहा कि अभी उसे पैसों की जरूरत है, जल्दी लौटा देगा। ये रुपए मुझे आज तक वापस नहीं मिले। स्वीटी की बहन सीवी बूरा ने भी चैंपियनशिप के बहाने करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठग लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here