पीली धोती, गले में रुद्राक्ष की माला… मिलिंद सोमन ने बीवी संग लगाई आस्था की डुबकी, भगदड़ से हुए दुखी यूजर्स ने पूछा- VIP या नॉर्मल

0
332

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 जारी है। बुधवार को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए संगम तटों पर करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी।  मालूम हो कि मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए।

इन सबके बीच एक्टर मिलिंद सोमन ने भी महाकुंभ मेले में जाकर आस्था की डुबकी लगाई है। वे अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।पीली धोती पहने और गले में रुद्राक्ष धारण किए 59 साल के Milind Soman ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं उनकी पत्नी अंकिता कुंवर रेड कलर के प्रिंटेड सूट में सिंपल लुक में दिखीं। उन्होंने अपना सिर लाल रंग के दुपट्टे से ढका हुआ था।

माथे पर लाल तिलक और चंदन लगाए अंकिता कैमरे को पोज करती नजर आईं। इस दौरान उनके हाथ में भी कलश दिखाई दिया। स्नान के बाद उन्होंने सूरज देवता को अर्ध्य दिया। दोनों आम जनता के बीच बिना किसी सुरक्षा के घूमते-टहलते दिखे।

मिलिंद सोमन ने महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए अपनी और वाइफ अंकिता कोंवर की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मौनी अमावस्या के खास दिन अंकिता कोंवर के साथ महाकुंभ में आकर धन्य हो गया! ऐसा आध्यात्मिक स्थान और अनुभव मुझे याद दिलाता है कि अस्तित्व की विशालता में मैं कितना छोटा और महत्वहीन हूं और यहां हमारा हर पल कितना खास है।’

मिलिंद सोमन के पोस्ट पर कई यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा, ‘वीवीआईपी स्नान या फिर नॉर्मल?’ दूसरे ने पूछा, ‘क्या पानी साफ है?’ बहुत सारे लोग मिलिंद को अपना इंस्पिरेशन बता रहे हैं।मालूम हो कि महाकुंभ में जहां आम जनता 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंचने को मजबूर है। वहीं वीआईपी और वीवीआईपी लोग अपनी लग्जरी कारों से सीधे संगम जक जा रहे हैं। ऐसे में आम जनता को काफी परेशानी भी हो रही है और सवाल भी उठ रहे हैं कि सबके लिए नियम एक क्यों नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here