BIHAR : परिवार के साथ खाना खाकर सोई लड़की, अगले दिन हुई लापता, फिर बोरे में मिला शव

0
77

मुजफ्फरपुर के कमतौल गांव में गुरुवार सुबह 15 साल की लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ये शव नहर के पुल के नीचे चावल के बोरे में बंद अवस्था में बरामद किया गया है. लड़की एक रात पहले ही लापता हुई थी.

बिहार में मुजफ्फरपुर के कमतौल गांव में गुरुवार सुबह 15 साल की लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ये शव नहर के पुल के नीचे चावल के बोरे में बंद अवस्था में बरामद किया गया है. मृतका की पहचान 15 साल की पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले के देसरी गांव की रहने वाली थी. पूजा बीते दस दिनों से अपने नाना-नानी के घर कमतौल गांव में रह रही थी.

परिजनों के मुताबिक, बुधवार की रात पूजा ने घर के अन्य सदस्यों के साथ खाना खाया और फिर सोने चली गई. सुबह जब वह दिखाई नहीं दी तो खोजबीन शुरू हुई, जिसके बाद नहर में उसका शव मिलने की सूचना से गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही कुढ़नी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) भेज दिया. साथ ही, घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए.

इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ एसी ज्ञानी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया,’लड़की कमतौल के मोहनी गांव में अपने मामा के घर आई हुई थी. आशंका है कि बुधवार की रात उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंद कर नहर में फेंक दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.’

पूजा की दर्दनाक मौत से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल, पुलिस हत्या समेत तमाम संभावित एंगल से जांच में जुटी है. पूरे इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, और लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here