Mandi: बर्फबारी से सराज की 14 सड़कें बंद, ओलावृष्टि से मटर की फसल तबाह

0
179

मंडी जिले के सराज में वीरवार को बर्फबारी के कारण 14 सड़कें बंद हो गई हैं जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश से गेहूं की फसल को जहां संजीवनी मिली है, वहीं ओलावृष्टि से मटर की फसल को नुक्सान हुआ है। शिकारी देवी, तुंगासी गढ़, देव कांडा, शैटाधार और देव कमरूनाग की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि इलाके में बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने बारे संबंधित विभाग को आदेश दिए गए हैं। पानी और बिजली की आपूर्ति सुचारू है।

PunjabKesari

ये सड़कें हैं बंद
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रोशन लाल ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से जंजैहली-मगरूगला-छतरी, लंबाथाच- शिल्हीबागी -कल्हणी, छतरी-बिलागाड़ मगरूगला, छतरी- गाडागुशैनी, जंजैहली-रायगढ़- कशीमलीधार, लंबाथाच-चिउणी-चेत- शैटाधार, बुंग-रेशन खौली, टपनाली -खौली, टपनाली घाट, खौली- रेशन, छतरी -गाडागुशैनी सड़कें बंद हो गई हैं। इन सड़कों को बहाल करने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनरी तैनात कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here