मंडी जिले के सराज में वीरवार को बर्फबारी के कारण 14 सड़कें बंद हो गई हैं जबकि मैदानी इलाकों में बारिश की बौछारों के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। बारिश से गेहूं की फसल को जहां संजीवनी मिली है, वहीं ओलावृष्टि से मटर की फसल को नुक्सान हुआ है। शिकारी देवी, तुंगासी गढ़, देव कांडा, शैटाधार और देव कमरूनाग की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। एसडीएम थुनाग रमेश कुमार ने बताया कि इलाके में बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने बारे संबंधित विभाग को आदेश दिए गए हैं। पानी और बिजली की आपूर्ति सुचारू है।

ये सड़कें हैं बंद
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रोशन लाल ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी से जंजैहली-मगरूगला-छतरी, लंबाथाच- शिल्हीबागी -कल्हणी, छतरी-बिलागाड़ मगरूगला, छतरी- गाडागुशैनी, जंजैहली-रायगढ़- कशीमलीधार, लंबाथाच-चिउणी-चेत- शैटाधार, बुंग-रेशन खौली, टपनाली -खौली, टपनाली घाट, खौली- रेशन, छतरी -गाडागुशैनी सड़कें बंद हो गई हैं। इन सड़कों को बहाल करने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनरी तैनात कर दी है।


