सूत्रों के मुताबिक 160 बांग्लादेशियो को विशेष विमान से पहले इन्हें त्रिपुरा ले जाया जाएगा और फिर सड़क के रास्ते बांग्लादेश बॉर्डर से वापिस बांग्लादेश भेजा जाएगा.

दिल्ली से गुरुवार (29 मई) को 160 बांग्लादेशियो को हिंडन एयरबेस से डिपोर्ट किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक विशेष विमान से पहले इन्हें त्रिपुरा ले जाया जाएगा, उसके बाद सड़क के रास्ते बांग्लादेश बॉर्डर से वापिस बांग्लादेश भेजा जाएगा.
पिछले 1 महीने में दिल्ली पुलिस 470 अवैध बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें इसी रास्ते से वापिस बांग्लादेश भेज चुकी है. इसमें ज्यादातर घुसपैठ करके भारत आये थे, 50 ऐसे थे जिनका वीज़ा खत्म होने के बाद भी वो वापिस बांग्लादेश नहीं गए और इंडिया में अवैध तरीके से रह रहे थे.

