रविवार को तृतीय भारत आरक्षित वाहिनी पंडोह में चल रही पुलिस भर्ती में रविवार को 161 महिला अभ्यर्थियों ने ग्राऊंड टैस्ट पास किया। हालांकि ग्राऊंड टैस्ट को लेकर करीब 1800 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें 831 ने ही हाजिरी भरी। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा प्रायोजित 9 खिलाड़ियों में से 7 खिलाड़ी चयनित हुईं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि रविवार को 161 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।



