Jalandhar: 2 दोस्तों ने एक साथ पी शराब, बहस हुई तो सिर पर ईंट मारकर दोस्त को मार डाला

0
85

जालंधर के संजय गांधी नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब नहर पुल के पास स्थित शराब के ठेके के बाहर एक प्रवासी युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. घटना की सूचना मिलते ही फोकल पॉइंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

कुछ ही घंटों की जांच के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार उर्फ दीपू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.

परिजनों ने शव की पहचान की

फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने कहा, सुबह करीब 7 बजे इलाके के लोगों ने सूचना दी कि संजय गांधी नगर नहर पुल के पास शराब ठेके के बाहर एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी बैरिस्टर प्रसाद के रूप में हुई, जो फिलहाल फोकल प्वाइंट नहर के पास रह रहा था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की.

पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले 

इस दौरान पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. जांच में सामने आया कि मृतक के साथ रहने वाला दीपक उर्फ दीपू घटना की रात उसके साथ शराब पीने गया था.

मृतक के परिजनों ने भी बताया कि दीपक उनके घर में ही रहता था और गुरुवार रात दोनों संजय गांधी नगर नहर पुल के पास शराब पीने गए थे. पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी दीपक को उसके क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया. उस समय वह नशे की हालत में सो रहा था.

ईंट उठाकर बैरिस्टर के सिर पर वार कर दिया

पूछताछ में दीपक ने कबूल किया कि शराब पीते समय किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जिसके बाद उसने ईंट उठाकर बैरिस्टर के सिर पर वार कर दिया. आरोपी के मुताबिक, उसे लगा कि बैरिस्टर सिर्फ बेहोश हुआ है, इसलिए वह घर जाकर सो गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here