NATIONAL : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रह रहे 2 पाकिस्तानी बहन-भाई ने बनवाया फर्जी वोटर कार्ड, हुआ ये एक्शन

0
61

पूछताछ में पता चला की अर्निश शेख और इफ्तेखार शेख दोनों भाई बहन हैं और पाकिस्तानी नागरिक हैं. दोनों ने बिना भारतीय नागरिकता लिए भारतीय वोटर आईडी बनवा लिया.

छत्तीसगढ़ के रायगढ में पाकिस्तानी भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा है, लेकिन दोनों ने गलत जानकारी देकर फर्जी वोटर आईडी बनवाया हुआ था, जिसकी जानकारी लगते ही रायगढ पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार्यवाई की है. फिलहाल दोनों रिमांड पर हैं.

दरअसल, मामला रायगढ के जूटमिल थाना इलाके का है, जहां पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस ने बाहरी लोगों खासतौर पर पाकिस्तान से आए हुए लोगों का जांच अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान जूटमिल पुलिस को सूचना मिली कि कोड़ातराई गांव के याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं.

सूचना मिलते ही जूटमिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पासपोर्ट, वीजा, मतदाता पहचान पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई. जांच में पाया गया कि पकिस्तानी पासपोर्ट असली है, लॉन्ग टर्म वीजा भी वैध है, लेकिन भारतीय मतदाता पहचान पत्र फर्जी है. जो इन दोनों ने भारत निर्वाचन आयोग के फार्म 6 में गलत जानकारी देकर बनवाया है.

पूछताछ में पता चला की अर्निश शेख और इफ्तेखार शेख दोनों भाई बहन हैं और पाकिस्तानी नागरिक हैं. दोनों ने बिना भारतीय नागरिकता लिए भारतीय वोटर आईडी बनवा लिया. इसके बाद जूटमिल थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी और दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आए. इसके बाद पुलिस ने इफ्तेखार शेख और अर्निश शेख के खिलाफ धारा 199, 200, 419, 467,468,34 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से दोनों को रिमांड पर जेल भेज दिया.

जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि दोनों पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ में पता चला कि दोनों कि इनकी माता पाकिस्तानी थीं, जिनकी शादी छत्तीसगढ़ के याकूब शेख से हुई थी. मां की कुछ दिन पहले ही मौत ही चुकी है. वो डिलेवरी के लिए पाकिस्तान गईं थी, जहां पाकिस्तान के कराची में इफ्तेखार और अर्निश का जन्म हुआ. जिसके चलते दोनों भाई बहन के पास भारतीय नागरिकता नही है.

दोनों अभी कोड़ातराई में अपने पिता याकूब शेख के पास रह रहे हैं. हालांकि जांच में दोनों के पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और लॉन्ग टर्म वीजा पाया गया है, लेकिन भारतीय मतदाता पहचान पत्र गलत जानकारी देकर बनवाया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here