
इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज शनिवार, 24 मई को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. इस टीम के ऐलान से पहले इसी महीने की शुरुआत में 7 मई को भारत के टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. वहीं रोहित टेस्ट में ओपनिंग करने आते थे. वही रोहित के टेस्ट से संन्यास के पांच दिन बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा, इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के टेस्ट से रिटायर होने के बाद कप्तान के साथ-साथ एक सवाल ये भी खड़ा हुआ कि रोहित और विराट की जगह अब टेस्ट टीम में किस खिलाड़ी को मिलेगी. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टीम के ऐलान के बाद इस सवाल का जवाब भी मिल गया है.
रोहित शर्मा की जगह साई सुदर्शन
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए साई सुदर्शन का चयन किया है. साई सुदर्शन, रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने आ सकते हैं. साई सुदर्शन का आईपीएल 2025 में भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. इस समय सुदर्शन इस सीजन के सबसे ज्यादा कन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साई सुदर्शन ने 13 मैचों में 628 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड दौरे पर सुदर्शन के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
विराट कोहली की जगह करुण नायर
विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह करुण नायर को दी गई है. अभी इस बात को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि करुण नायर टीम में किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे, लेकिन टीम में विराट की जगह खाली होने पर करुण नायर को लाया गया है. करुण ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच करीब आठ साल पहले खेला था. वहीं विराट कोहली की जगह पर तीन नंबर पर टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. करुण नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

