GUJARAT : अहमदाबाद के जेतलपुर गांव में करंट लगने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत, घटना CCTV में कैद

0
93

अहमदाबाद के जेतलपुर गांव में लोहे की सीढ़ी बिजली के तार से छू जाने के कारण दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. चार लोग सीढ़ी शिफ्ट कर रहे थे, जिनमें से दो बच गए. मृतकों में एक गोडाउन मालिक और एक कर्मचारी था. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है.

अहमदाबाद के जेतलपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब चार युवक अपने काम के लिए एक लोहे की सीढ़ी को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे थे. इसी दौरान सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार से टच हो गई, जिससे तेज करंट का झटका लगा.

करंट लगते ही चारों युवक जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद लोग तुरंत दौड़े और मदद की कोशिश की. हालांकि, इनमें से दो युवक किसी तरह बच निकले, लेकिन 28 वर्षीय दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक पानी की बॉटल के गोडाउन का मालिक और दूसरा उसी गोडाउन में काम करने वाला कर्मचारी बताया जा रहा है.

पूरी घटना सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से खुले बिजली के तारों को कवर करने और औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा के सख्त इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here