BIHAR : ‘गेमिंग एप’ के जरिए महिला टीचर से 24 लाख की ठगी, गैंग बनाकर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार

0
83

कटिहार में बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक ‘गेमिंग एप’ के जरिए अधिक प्रॉफिट का लालच देकर एक महिला टीचर से 24 लाख का फ्रॉड किया गया. मामले में कटिहार साइबर थाना पुलिस ने गैंग बनाकर साइबर क्राइम करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बिहार के कटिहार में ‘गेमिंग एप’ के जरिए अधिक प्रॉफिट का लालच देकर एक महिला टीचर के साथ 24 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में कटिहार साइबर थाना पुलिस ने गैंग बनाकर साइबर क्राइम करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.कटिहार साइबर थाना डीएसपी वसीम फिरोज ने इस मामले के खुलासा करते हुए कहा कि पूर्णिया बारहरा कोठी के रहने वाला कस्टमर सर्विस सेंटर चलाने वाला विनोद कुमार साइबर अपराध के गैंग बनाकर बैंक खातों में डाका डालने का यह काम पिछले कई महीनों कर रहा था. कटिहार पुलिस ने साइबर थाना में दर्ज मामले के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूर्णिया के विनोद को गिरफ्तार किया है.

साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बैंक अकाउंट से सिर्फ एक महीने में डेढ़ करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि टीचर के बैंक अकाउंट से लूटे गए चौबीस लाख में से 5 लाख अब भी उसी के अकाउंट में हैं. पुलिस इसके भी डिटेल को खंगाल रही है. साइबर थाना पुलिस ने इस मामले के खुलासा करने के साथ-साथ लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि किसी भी तरीके से इस तरह के अवैध गेमिंग एप से हमेशा बचने की कोशिश करना चाहिए. साथ ही गेमिंग एप के लिए बैंक अकाउंट को ऑटो डेबिट मोड में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. इसे नजरअंदाज करने पर किसी के साथ भी ऐसी ठगी हो सकती है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले से जुड़े पूरे साइबर ठग गिरोह को जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here