WORLD : अमेरिका में लापता हुई 24 साल की भारतीय महिला, पुलिस बोली- ‘हाथ में था फोन और…’

0
1880

अमेरिका की यात्रा पर गई भारत की 24 साल की भारतीय महिला सिमरन लापता बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सिमरन बार-बार अपना फोन देख रही थी और किसी का इंतजार कर रही थी.

अमेरिका में अपनी शादी तय करने गई 24 साल की भारतीय महिला सिमरन लापता हो गई है. सिमरन को आखिरी बार 20 जून को भारत से न्यू जर्सी आने के कुछ समय बाद देखा गया था. न्यू जर्सी के लिंडनवॉल्ड पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सिमरन बार-बार अपना फोन देख रही थी और किसी का इंतजार कर रही थी. सिमरन के लापता होने की सूचना बुधवार (25 जून) को उसके अमेरिका आने के 5 दिन बाद मिली.सिमरन की तलाश कर रहे अधिकारियों ने बताया कि सिमरन अपनी अरेंज मैरिज के मामले के चलते अमेरिका आई थी. एनवाई पोस्ट के अनुसार, अधिकारी अब ये जांच कर रहे हैं कि क्या अरेंज मैरिज को लेकर सिमरन न्यू जर्सी आई थी या उसका मकसद अमेरिका घूमना था.

अधिकारियों ने बताया कि सिमरन का अमेरिका में कोई भी रिश्तेदार नहीं था और ना ही उसे अंग्रेजी बोलना आता था. सिमरन के पास एक इंटरनेशनल फोन है, जो सिर्फ वाई-फाई से ही काम करता है. लिंडनवॉल्ड पुलिस के अनुसार, अभी यहां कोई नहीं है, जो भारत में सिमरन के परिजनों के बारे में हमें जानकारी दे पाए.

पुलिस सिमरन की तलाश में जुटी हुई है और यहां के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, सिमरन के माथे के बाईं ओर एक छोटा सा निशान है. उसे आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, एक सफेद टी-शर्ट, काले फ्लिप-फ्लॉप और छोटे हीरे जड़े झुमके पहने देखा गया था.ये पहली बार नहीं है, जब कोई भारतीय नागरिक विदेश में गुमशुदा हुआ हो. मार्च में पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के 20 साल की सुदीक्षा कोनांकी डोमिनिकन गणराज्य में स्प्रिंग ब्रेक के दौरान लापता हो गई थी. 6 मार्च को जब वो लापता हुई, अपने दोस्त के साथ पुंटा काना में छुट्टियां मना रही थी. सुदीक्षा को आखिरी बार सुबह 4:15 बजे देखा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here