ENTERTAINMENT : ‘सैयारा’ में छाए 26 साल के आलम खान ,TV से शुरू किया करियर, एक्टिंग में दिखाया दम

0
3012

आलम खान ‘सैयारा’ में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अहान पांडे के दोस्त का रोल निभाया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ‘सैयारा’ देखने के बाद फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. तो आइए जानते हैं आलम खान कौन हैं…

‘सैयारा’ फिल्म ने रिलीज के साथ ही गर्दा उड़ा दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा का तो हर कोई फैन बन गया है, लेकिन सैयारा में एक्टर आलम खान की दमदार एक्टिंग भी तारीफ-ए-काबिल है. आलम खान ‘सैयारा’ में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अहान पांडे के दोस्त का रोल निभाया है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. ‘सैयारा’ देखने के बाद फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. तो आइए जानते हैं आलम खान कौन हैं…

एक्टर आलम खान 26 साल के हैं. वो एक राइजिंग स्टार हैं. आलम बचपन से ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं. साल 2010 में उन्होंने कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘चक धूम धूम’ में पार्टिसिपेट किया था. वो शो ‘छोटे मियां’ के फर्स्ट रनर-अप भी रहे. आलम खान ने साल 2008 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वो सबसे पहले ‘हमारी देवरानी’ शो में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई टीवी शोज में काम किया, जिसमें सावधान इंडिया, महाभारत, संतोषी मां शामिल हैं.

आलम खान कई फिल्मों में साइड रोल में भी दिखाई दिए हैं. उन्होंने हड्डी, 3 स्टोरीज, चमन बहार जैसी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन उन्हें एक्टर के तौर पर पहचान वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ से मिली. इस सीरीज में आलम खान उदय गुप्ता के रोल में नजर आए थे. उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. सीरीज में उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार थी.

वहीं, अब आलम खान ‘सैयारा’ फिल्म में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा है, लेकिन उनकी एक्टिंग दमदार है. हालांकि, आलम खान को अभी भी एक्टर के तौर पर वो पहचान नहीं मिली है, जिसकी हर कलाकार को चाहत होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here