NATIONAL : मुजफ्फरपुर में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, 15 से ज्यादा लापता, चिराग पासवान ने उठाया बड़ा कदम

0
109

बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव की घटना है. डीएम ने मौत की पुष्टि की है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अंचल अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है.

मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में बुधवार (16 अप्रैल) को महादलित बस्ती में भीषण आग लगने से पांच की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दुख जताया है.

उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़ने का फैसला किया है और अति शीघ्र मुजफ्फरपुर पहुंचकर इस दुखद घटना की जानकारी लेने का निर्णय लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है, “मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी गांव के महादलित बस्ती में आग लगने के कारण 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जिनमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं. 15 से ज्यादा बच्चे लापता हैं और 50 से अधिक घर खाक हो गए. यह सिर्फ हादसा नहीं, एक जिदा त्रासदी है.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here