ENTERTAINMENT : 400 करोड़ 500 करोड़, जाट की ओपनिंग कैसी होगी? सनी देओल ने रिलीज से पहले दिया ये जवाब

0
73

गदर फेम एक्टर सनी देओल अब एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. वो फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. सनी देओल फिल्म को प्रमोट करने में बिजी है. हाल ही में सनी देओल ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बात की.

सनी देओल ने कोमल नाहटा से बातचीत में जाट के बॉक्स ऑफिस को लेकर रिएक्ट किया. सनी देओल से पूछा गया था- आपको क्या लगता है जाट की ओपनिंग किस प्रकार की होगी? यह किस ब्रैकेट की फिल्म आपको लगती है 200 करोड़ 400 करोड़ 500 करोड़?

इस पर सनी देओल ने कहा, ‘देखिए, ब्रैकेट मुझे कभी समझ में नहीं आया. जब मेरी गदर भी लग रही थी तो मैं सोचा था पता नहीं क्या है, लेकिन कुछ तो डिसेंट करेगी, क्योंकि इसके फैंस जो हैं वो जरूर देखने आएंगे. पर नंबर का मुझे नहीं पता था. मैं नंबर्स देख रहा था, कभी ये नंबर हो रहे हैं कभी वो नंबर हो रहे हैं. एक एजेंसी है जो बताती है, एजेंसी ने कभी मेरी कोई फिल्म की बताया ही नहीं.

आगे सनी देओल ने कहा, ‘ये सब चीजों का मुझे समझ में नहीं आता कि रियलिटी क्या है. मेरा मानना है कि जब आप घूम रहे हो, जब प्रमोशन कर रहे हो, तो जिस तरह से लोगों के साथ इंटरेक्शन होता है और जिस तरह से लोग आपके ट्रेडर के साथ कनेक्ट होके आपसे बात करते हैं तो एक थोड़ी सी कॉन्फिडेंस आने लग जाती है. जो कि इस ट्रेलर के साथ हुआ है. जहां भी आप जाते जाते हैं तो थोड़ी मुझे फील है लेकिन फिर भी डर तो हमेशा ही रहता है.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here