MUMBAI : पुलिस बनकर शख्स से छीने 50 लाख, गाड़ी से फेंकते हुए कहा- शहर में दिखे तो एंकाउंटर होगा

0
97

मुंबई के भुलेश्वर में पुलिस अधिकारी बनकर पांच लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे 50 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित को चाकू दिखाकर धमकाया गया और खारघर में उसका बैग छीनकर उसे गाड़ी के बाहर फेंक दिया गया.

महाराष्ट्र के मुंबई से बड़ी लूट का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक व्यक्ति का अपहरण करने और पुलिस अधिकारी बनकर उससे 50 लाख रुपये की नकदी लूटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को फर्जी मुठभेड़ में जान से मारने की धमकी भी दी थी. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को दक्षिण मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में लूट का ये मामला दर्ज होने के छह घंटे के भीतर पुणे, सतारा और ठाणे से गिरफ्तारियां की गईं.

घटना भुलेश्वर में हुई, जहां पीड़ित 50 लाख रुपये से भरा बैग लेकर जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि चार अज्ञात लोगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उसे रोका, जबरन एक कार में धकेला और उसका अपहरण कर लिया. एक अधिकारी ने बताया, ‘अपहरण के दौरान, आरोपियों ने चाकू दिखाया और शोर मचाने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी.’

उन्होंने बताया कि किडनैपर्स उसे नवी मुंबई के खारघर ले गए, जहां उन्होंने नकदी से भरा उसका बैग छीन लिया. उन्होंने उसके मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकाल लिया और उसे वाहन से बाहर फेंक दिया. जाने से पहले, उन्होंने उसे चेतावनी दी कि अगर वह फिर से शहर में दिखाई दिया तो उसे मुठभेड़ में मार दिया जाएगा. बाद में पीड़ित दक्षिण मुंबई लौट आया और लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. रविवार की सुबह डकैती और अपहरण का मामला दर्ज किया गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here