UP : बदायूं में आभूषण व्यापारी से बंदूक के दम पर 6 लाख की लूट, FIR दर्ज

0
89

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हथियारबंद लोगों द्वारा एक आभूषण व्यापारी से 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूटे जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में हथियारबंद लोगों द्वारा एक आभूषण व्यापारी से 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूटे जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है.

अधिकारी के मुताबिक बदायूं जिले में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक आभूषण व्यापारी से 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण लूट लिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ब्रजेश कुमार ने बताया कि चंदन माहेश्वरी सोमवार शाम अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ आभूषण की दुकान से घर लौट रहे थे, तभी डार्लिंग रोड पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक दिखाकर धमकाया.

एसएसपी ने बताया कि लुटेरों में से एक ने उनकी स्कूटर की चाबी छीन ली और स्टोरेज कंपार्टमेंट खोला व करीब 3 लाख रुपये नकद लूट लिया. इसके अलावा लुटेरों ने इतनी ही कीमत के आभूषण की भी लूट की और फरार हो गए. हालांकि, जब माहेश्वरी ने विरोध किया तो बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज कर ली है. जौहरी द्वारा बताए गए विवरण के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी देखें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here