HEALTH : रोज एक कटोरी दही के 7 बड़े फायदे, पेट से लेकर त्वचा तक फायदेमंद

0
57

जैसे-जैसे गर्मियों का तापमान बढ़ता है, शरीर को ठंडक देने वाली चीज़ों की ज़रूरत महसूस होती है। ऐसे में दही न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होती है, बल्कि यह सेहत और सुंदरता दोनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स यानी अच्छे बैक्टीरिया शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। आइए जानते हैं दही के कुछ बेहतरीन फायदे:

Curd Benefits : 100 ग्राम दही में पाए जाने वाले पोषक तत्व

पोषक तत्व (Nutrient)मात्रा (100 ग्राम में)
कैलोरीलगभग 98 कैलोरी
कार्बोहाइड्रेटलगभग 3.4 ग्राम
वसा (Fat)लगभग 4.3 ग्राम
प्रोटीनलगभग 11 ग्राम
सोडियम364 मिलीग्राम
पोटैशियम104 मिलीग्राम
कैल्शियमउपलब्ध (सटीक मात्रा भिन्न हो सकती है)
मैग्नीशियमउपलब्ध
विटामिन A, D और B-12उपलब्ध

पाचन तंत्र का रखे ख्याल (Curd for Digestion)

दही में पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स यानी अच्छे बैक्टीरिया हमारे पाचन तंत्र को मज़बूत बनाते हैं। यह पेट की गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं में राहत देता है।

टिप: रोज़ दोपहर के खाने के साथ एक कटोरी दही ज़रूर शामिल करें।

हड्डियों और दांतों की मजबूती (Curd for Bones and Teeth)

दही में कैल्शियम और फॉस्फोरस प्रचुर मात्रा में होता है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है। यह गठिया जैसी बीमारियों के खतरे को भी कम करता है।

अगर आप हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, तो दही को अपनी दिनचर्या में ज़रूर शामिल करें। दही में कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे महत्वपूर्ण खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हड्डियों की घनता बनाए रखने और दांतों की सेहत के लिए जरूरी हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, ये दोनों मिनरल्स न केवल ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाते हैं, बल्कि शरीर के पूरे कंकाल तंत्र को मज़बूत बनाते हैं।

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए (Immunity Boosting Food)

दही में मौजूद लाभकारी (Curd Benefits) बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं, जिससे शरीर छोटी-मोटी बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here