चम्बा पत्तन पर बाइक सवारों से 7 ग्राम चिट्टा बरामद

0
81

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ छेड़े गए प्रदेशव्यापी अभियान में जीरो टॉलरैंस पर काम करना शुरू कर दिया है। पूरे प्रदेश के अधिकारी सरकार के दिशा-निर्देशों को अमलीजामा पहनाने में लगे हुए हैं। ऐसे ही जिला कांगड़ा पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है और कई बड़े मगरमच्छ पुलिस की हिरासत में आ गए हैं ।

बावजूद इसके अभी भी कई जगह पर दबिश के दौरान कई लोग पुलिस के जाल में फंस रहे हैं। ऐसे ही एक घटना ज्वालामुखी के अंतर्गत बीती रात घटित हुई है। ज्वालामुखी पुलिस टीम द्वारा चंबा पत्तन में बाइक, जिस पर संदीप सिंह निवासी गांव वलियाल डाॅ वकील तहसील पूगा जिला होशियारपुर व जितेंद्र सिंह सवार थे, से चैकिंग के दौरान 7 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। थाना ज्वालामुखी में मामला दर्ज किया है। डीएसपी आरपी जसवाल ने बताया कि इन नशे के सौदागरों के साथ जिन लोगों के संबंध है उन्हें भी बेनकाब किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here