झारखंड : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर देवघर की उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

0
75

देवघर. जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के देवघर आगमन को लेकर सबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रपति आगमन के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति के देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधि व्यवस्था के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करेंगे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार को चिकित्सा, मेडिकल कैम्प, एम्बुलेंस की व्यवस्था एवं अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशामक दल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही आगामी 28 फरवरी को माॅक ड्रील की तैयारियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

29 फरवरी को देवघर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

उपायुक्त ने राष्ट्रपति के प्रोटोकोल को देखते हुुए पंडा-पुरोहितों के टीम की सूची तैयार कराते हुए इसे उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि राष्ट्रपति को मंदिर में जो टीम रिसिव करेगी, उनकी भी सूची उपलब्ध कराई जाए ताकि सभी को आईडी कार्ड उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड में सभी की तय की गई जिम्मेदारी और प्रतिनियुक्ति स्थल का भी जिक्र होगा, ताकि किसी भी प्रकार से विधि-व्यवस्था में सामस्या उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने बताया कि मंदिर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि 29 फरवरी को राष्ट्रपति पूजा-अर्चना करेंगे। मंदिर में जिन पंडा-पुरोहितों को चिन्हित किया जाएगा, उनके द्वारा अपने निर्धारित स्थल पर बैठकर वैदिक मंत्रोच्चारण किया जाएगा एवं किसी भी स्थिति में किसी के द्वारा अपना स्थान नहीं छोड़ा जाय।

28 को सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 और 29 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान रांची, गुमला सहित देवघर में उनका कार्यक्रम होगा। राष्ट्रपति 28 फरवरी को दोपहर 4:40 बजे से 5:30 बजे तक रांची के चेरी मनातू स्थित झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला जिले के बिशुनपुर में 10:20 बजे से 11:30 बजे तक विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उसी दिन दोपहर एक बजे वे देवघर पहुंच कर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here