Amazing! माता वैष्णो देवी जाने के लिए भक्त ने बुक करवा ली पूरी Train, हर तरफ हो रही चर्चा

0
132

 नव वर्ष पर मां भगवती के दर्शनों को जाने वाले भक्तों का तांता देखने को मिल रहा है। भक्त मां भगवती के जयकारे लगाते हुए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। इसी बीच एक बड़ी ही हैरानीजनक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे आप सुनकर हैरान रह जाएंगे। वैष्णों देवी जाने के लिए पूरी ट्रेन ही बुक कर ली है। अक्सर आपने देखा होगा माता वैष्णो देवी जाने के लिए लोग ट्रेन की टिकट बुक करवाते है लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने पूरी ट्रेन ही बुक करवा ली।

PunjabKesari

वायरल हो रही वीडियो में एक बिना नंबर की ट्रेन को स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से गुजरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल कर एक व्यक्ति ने लिखा, ”किसी ने पर्सनल ट्रेन बुक की है, जिसके ऊपर कोई नाम नहीं लिखा है। बिल्कुल ब्रांड न्यू ट्रेन पर्सनल बुक की गई है। बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो में जो  ट्रेन नजर आ रही वह यूपी के फर्रुखाबाद से जम्मू कटरा के लिए निकली है और इसे डॉक्टर राकेश तिवारी ने 22 से 24 दिसंबर के बीच में बुक किया था। इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं, ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि बस इतना अमीर होना है तो कई लिख रहे हैं कि भारत में लोगों के पास पैसों की कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here