बर्फ की सफेद चादर से ढका कश्मीर का यह Tourist Place, जरूर करें Visit

0
144

कश्मीर का गहना गुलमर्ग भारी बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। इससे यह क्षेत्र एक मनमोहक शीतकालीन गंतव्य बन गया है।

PunjabKesari, snowfall in gulmarg

पर्यटक यहां के खूबसूरत नजारों को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं। साथ ही यहां के लोकल खाने का भी आनंद लेकर अपने टूर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

snowfall in gulmarg
snowfall in gulmarg

कई पर्यटकों ने बताया है कि गुलमर्ग की सुंदरता और मेहमाननवाज़ी इसे एक बढ़िया टूरिस्ट स्थान बनाता है। उन्होंने दूसरे लोगों से भी कम से कम एक बार इसके आकर्षण का अनुभव करने का आग्रह किया।

एडवेंचर्स गेम्स से लेकर पाककला के आनंद तक, गुलमर्ग कुदरत के बर्फीले आलिंगन में एक न भूला देने वाला अनुभव प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here