शुरू हुई Honda Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की बुकिंग, जल्द मिलेगी डिलीवरी

0
173

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नवंबर महीने में भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ACTIVA e और QC1 लॉन्च किए थे। हालांकि इनकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया था। अब कंपनी ने नए साल 2025 के पहले दिन ही दोनों स्‍कूटर्स की बुकिंग शुरू कर दी है। Honda Activa e और Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के लिए ग्राहकों को बुकिंग अमाउंट के तौर पर सिर्फ ₹1,000 रुपए देने होंगे। यह राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से देकर बुकिंग करवाई जा सकती है।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार Honda ACTIVA e की बुकिंग देश के तीन प्रमुख शहरों बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में की जाएगी। इन शहरों के चुनिंदा होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप पर ही इनको उपलब्ध करवाया गया है। वहीं QC1 की बुकिंग छह शहरों दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में की जाएगी। इन शहरों के चुनिंदा डीलरशिप स्‍कूटर के लिए बुकिंग की जा सकती है।

कब होगा कीमतों का ऐलान

Honda ACTIVA e और QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की कीमतों की घोषणा  भी इस महीने कर दी जाएगी। दोनों स्‍कूटर्स को आधिकारिक तौर पर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्‍च किया जाएगा। दोनों वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here