छतरपुर में अज्ञात कारण के चलते छात्रा ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

0
109

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा द्वारा अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सटई रोड़ पर संध्या विहार कॉलोनी के पीछे रहने वाले रामबाबू राजपूत की 15 वर्षीय पुत्री आरती राजपूत ने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर के भीतर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आरती के पिता रामबाबू ने बताया कि वह टैक्सी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। आरती न्यू कमल कॉन्वेंट हाय सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रही थी। वह रोज की तरह सोमवार की सुबह से कोचिंग गई थी और यहां से वापिस आने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

 घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरती का मोबाइल जब्त करते हुए शव को फंदे से नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here